नाम-अजय ठाकुर, उम्र-25 साल और केस-20; डॉक्टर की बेटी से दरिंदगी करने वाले हिस्ट्रीशीटर की कहानी

History Sheeter Ajay Thakur: कानपुर का हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर इस समय यूपी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। कम उम्र में ही अजय ठाकुर ने इतने अपराध कर डाले हैं कि उसका नाम यूपी के टॉप गैंगस्टरों में शामिल हो गया है। रेप से लेकर मर्डर तक के आरोप अजय ठाकुर पर लग चुके हैं।

बर्रा रेप कांड का आरोपी अजय ठाकुर (फोटो- Facebook)

History Sheeter Ajay Thakur: अजय ठाकुर, 25 साल का एक लड़का जिसकी तलाश में यूपी पुलिस दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन वो उनके हाथ नहीं आ रहा है। 25 साल जैसी छोटी उम्र में ही उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं। जिसमें कई जघन्य अपराध शामिल है। अजय ठाकुर को लेकर राज्य में राजनीति में तेज है और विपक्ष योगी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।

कौन है अजय ठाकुर

अजय ठाकुर की उम्र भले ही कम हो, लेकिन अपराध की दुनिया में आज की तारीख में बड़ा नाम है। सोशल मीडिया के इस दौर में अजय ठाकुर रॉबिनहुड की भी छवि रखता है, जिसके कारण नेताओं का भी चहेता रहा है। कई नेताओं और मंत्रियों के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर उसके फोटो भी वायरल हो रहे हैं। कानपुर के युवाओं के बीच एक अपनी पहचान भी रखता है।

End Of Feed