होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ये कैसा प्यार, जिसमें अपनी ही प्रेमिका का हत्यारा बन गया प्रेमी, पहले बताया पति-पत्नी फिर गला रेत पहुंच गया थाने

कानपुर में एक प्रेमी, प्रेमिका पर इस कदर शक कर बैठा कि उसने उसकी हत्या कर दी। लड़का पहले प्रेमिका को होटल ले गया और फिर संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर दी।

kanpur murderkanpur murderkanpur murder

कानपुर में प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर

कानपुर में प्यार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई सिहर जा रही है। एक प्रेमी पहले तो पति-पत्नी बनकर होटल पहुंता है, कमरे में जाता है और फिर वहीं लड़का जो साथ में जीने मरने की कसम खा रहा था, अपनी प्रेमिका का गला रेतकर हत्या कर देता है। इतना ही लड़की को मारने के बाद लड़का भागता नहीं है बल्कि पुलिस के पास जाता है और हत्या की बात कबूल कर लेता है।

ये भी पढ़ें- Delhi के वेलकम में ताबड़तोड़ फायरिंग, दहला पूरा इलाका; लड़की को जा धंसी गोली

फीलखाना में लड़की की हत्या

मामला कानपुर के फीलखाना थानाक्षेत्र का कहै। यहां एक स्थानीय होटल में मर्डर करने के बाद प्रेमी गोविंदनगर थाने पहुंचा और उसने पुलिस के सामने दावा किया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत होटल में पहुंची और जहां उसे अर्धनग्न हालत में लाश मिली।

End Of Feed