कर्नाटक: हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के सामने युवक ने काटा गला, मची अफरा-तफरी

Karnataka High court: मैसुरु के रहने वाले श्रीनिवास ने अदालत कक्ष संख्या-1 के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मचारियों को एक फाइल सौंपी और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने मुख्य न्यायाधीश अंजारिया की उपस्थिति में अपना गला काट लिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

कर्नाटक हाईकोर्ट

Karnataka High court: कर्नाटक हाईकोर्ट में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने कोर्ट के अंदर खुद का गला काट लिया। यह घटना कोर्ट नंबर 1 में मुख्य न्यायाधीश निलय विपिनचंद्र अंजारिया के सामने हुई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, युवक ने खुद का गला काटने का प्रयास किया।

अधिकारियों ने बताया, मैसुरु के रहने वाले श्रीनिवास ने अदालत कक्ष संख्या-1 के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मचारियों को एक फाइल सौंपी और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने मुख्य न्यायाधीश अंजारिया की उपस्थिति में अपना गला काटने का प्रयास किया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल श्रीनिवास को बोरिंग अस्पताल पहुंचाया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही यह पता चला है कि युवक ने इस तरह का कदम क्यों उठाया।

कोर्ट के अंदर चाके लेकर कैसे पहुंचा युवक

उधर, मुख्य न्यायाधीश अंजारिया ने उच्च न्यायालय परिसर में सुरक्षा चूक को लेकर चिंता व्यक्त की और जिम्मेदार लोगों से पूछा कि वह व्यक्ति अदालत के अंदर एक धारदार वस्तु लाने में कैसे कामयाब रहा। उन्होंने पुलिस को घटनास्थल का पंचनामा (निष्कर्षों और सबूतों का रिकॉर्ड) करने का भी आदेश दिया और उनसे चाकू को नहीं छूने को कहा।

End Of Feed