Mangaluru News: मंगलुरु में शख्स की चाकू मारकर हत्या, तनाव बढ़ने के बाद धारा 144 लागू, शराब बेचने पर लगी रोक
Mangaluru Murder Case: कर्नाटक के मंगलुरु में सूरतकल थाना क्षेत्र स्थित कटिपल्ला में शनिवार रात 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई
Karnataka News: कर्नाटक के मेंगलुरु ( Mangaluru) में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है जिसके बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, मंगलुरु के बाहरी इलाके कटिप्पल्ला में कल रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है और उसे उस समय चाकू मारा गया जब वह अपनी दुकान के सामने खड़ा था। घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने बताया कि जलील को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
mengluru murder
धारा 144 लागू मंगलुरु के सीपी न शशि कुमार ने बताया, 'हत्या की घटना के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक मंगलुरु में सूरतकल, बाजपे, कावूर और पानमबुर पीएस सीमा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।' हालांकि, यह प्रतिबंध क्रिसमस से जुड़े आयोजनों, धार्मिक कार्यक्रमों और आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा।
सीएम का बयान मंगलुरु में एक हत्या की घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस इस पर आवश्यक कार्रवाई करेगी। लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए। वहीं अब तक हमले की पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है। हमलावर अभी तक फरार हैं और पुलिस आऱोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited