होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mangaluru News: मंगलुरु में शख्स की चाकू मारकर हत्या, तनाव बढ़ने के बाद धारा 144 लागू, शराब बेचने पर लगी रोक

Mangaluru Murder Case: कर्नाटक के मंगलुरु में सूरतकल थाना क्षेत्र स्थित कटिपल्ला में शनिवार रात 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

mengluru murder2mengluru murder2mengluru murder2

मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई

Karnataka News: कर्नाटक के मेंगलुरु ( Mangaluru) में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है जिसके बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, मंगलुरु के बाहरी इलाके कटिप्पल्ला में कल रात दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है और उसे उस समय चाकू मारा गया जब वह अपनी दुकान के सामने खड़ा था। घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने बताया कि जलील को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

mengluru murdermengluru murdermengluru murder

mengluru murder

धारा 144 लागू मंगलुरु के सीपी न शशि कुमार ने बताया, 'हत्या की घटना के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक मंगलुरु में सूरतकल, बाजपे, कावूर और पानमबुर पीएस सीमा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।' हालांकि, यह प्रतिबंध क्रिसमस से जुड़े आयोजनों, धार्मिक कार्यक्रमों और आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा।

End Of Feed