बेलगावी में गाड़ी से 2 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, नोटों के बंडल देख पुलिस के होश उड़े
Cash seized in Belagavi : महाराष्ट्र के सांगली से कर्नाटक के हुबली की ओर जा रही एक गाड़ी से दो करोड़ 73 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है। इतनी बड़ी रकम को लेकर जा रहे लोगों के पास इस कैश को लेकर कोई कागजात नहीं थे।
बेलगावी में गाड़ी से करो़ड़ों रुपए का कैश बरामद।
Cash seized in Belagavi : महाराष्ट्र के सांगली से कर्नाटक के हुबली की ओर जा रही एक गाड़ी से दो करोड़ 73 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है। इतनी बड़ी रकम को लेकर जा रहे लोगों के पास इस कैश को लेकर कोई कागजात नहीं थे। बेलगावी पुलिस के मुताबिक सचिन मेनकुडुले, मारुति मारगुडे इस रकम को गाड़ी में लेकर जा रहे थे। नियमित जांच के दौरान पुलिस ने इस गाड़ी को रोककर जांच की तो इतनी बड़ी रकम बरामद हुई। बेलगावी डीसीपी रोहन जगदीश ने बताया कि जब्त किए गए रुपए के स्रोत की जांच की जा रही है, बेलगावी के मालमारुति पुलिस स्टेशन में इस सम्बन्ध में मामला दर्ज किया गया है।
1.25 करोड़ मूल्य की नकदी जब्त
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य में कुल 1.25 करोड़ मूल्य की नकदी, शराब, मदाक पदार्थ और मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्री जब्त की गई है। राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया, ‘विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में कुल 1.25 करोड़ रुपये की नकदी और सामान जब्त किया गया है। इसमें 28 लाख रुपये नकद, 21 लाख रुपये की शराब, 18 लाख रुपये के मादक पदार्थ और 64 लाख रुपये के मुफ्त में बांटे जाने वाले सामान शामिल हैं।’
पुलिस ने 64 लाख रुपये की जब्ती की
उन्होंने कहा कि मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं की श्रेणी में वे वस्तुएं शामिल हैं जिनका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाता है। अरोड़ा ने बताया कि राज्य पुलिस विभाग ने 64 लाख रुपये की जब्ती की है, जबकि राज्य वस्तु एवं सेवा कर/वाणिज्य कर विभाग ने 28 लाख रुपये और राज्य आबकारी विभाग ने 24 लाख रुपये जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट पर चुनाव होगा जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत शुक्रवार को हुई और अबतक मिली जानकारी के मुताबिक तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited