Karni Sena Chief Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दो शूटर समेत 3 आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार
Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है।
करनी सेना चीफ हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
Karni Sena chief
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके घर के लिविंग रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया था जिसमें कथित तौर पर हमलावरों को उन पर गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए जयपुर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने 11 सदस्यीय स्पेशल जांच दल का गठन किया था।
कौन हैं रामवीर जाट और नितिन फौजी?
शनिवार को जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या के लिए शूटरों को सुपारी देने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति रामवीर जाट को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में से एक रामवीर ने हत्या से पहले जयपुर में अपने दोस्त फौजी के लिए तैयारी की थी। जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि आरोपी रामवीर शूटर फौजी का करीबी दोस्त है। रामवीर और फौजी पड़ोसी गांवों में रहते थे और दोनों ने महेंद्रगढ़ के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में एक साथ पढ़ाई की। 12वीं कक्षा पास करने के बाद फौजी 2019-20 में भारतीय सेना में ज्वाइन कर लिया। वहीं रामवीर ने 2017 से 2020 के बीच विल्फ्रेड कॉलेज, मानसरोवर जयपुर से बीएससी और 2021 से 2023 के बीच विवेक पीजी कॉलेज, कालवाड़ रोड, जयपुर से एमएससी (गणित) की पढ़ाई की है। रामवीर अप्रैल 2023 में अपने एमएससी का अंतिम पेपर देने के बाद गांव चला गया। फौजी छुट्टी पर घर आया था। बिश्नोई ने बताया कि 9 नवंबर को फौजी और उसके साथियों ने महेंद्रगढ़ थाना सदर की पुलिस पर फायरिंग की और फरार हो गए। इसी दौरान 19 नवंबर को फौजी ने अपने दोस्त रामवीर को जयपुर भेजा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited