जिस राजू पाल हत्याकांड में फंसा है अतीक अहमद, उसी के मुख्य गवाह उमेश पाल को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया

पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई व पूर्व विधायक अशरफ 2005 में हुई राजू पाल की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। उमेश पाल इसी हत्याकांड का मुख्य गवाह था, जिसकी शुक्रवार को हत्या की गई है। इस हत्याकांड में भी शक की सुई अतीक अहमद की ओर ही जा रही है।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (फोट- PTI&Twitter)

जिस केस में यूपी का बाहुबली नेता या फिर माफिया डॉन कहे जाने वाले अतीक अहमद सलाखों के पीछे हैं, उसी हत्याकांड के मुख्य गवाह की शुक्रवार को प्रयागराज में गोलियों से भून दिया गया है। मारा जाने वाला शख्स उमेश पाल, बसपा नेता राजू पाल की हत्याकांड का मुख्य गवाह था। अतीक अहमद के खिलाफ बोलने के लिए इसे कई बार धमकी भी मिल चुकी थी।

संबंधित खबरें

कहां मारी गई गोली

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस हत्या के दौरान जमकर गोलियां बरसाईं गईं और पूरे इलाके में बम मार मारकर धुआं-धुआं कर दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed