बैंक मैनेजर का अपहरण, 800 किमी ड्राइव, 50 लाख रुपये की फिरौती: कैसे इस अपराध को दिया अंजाम

Faridabad Bank Manager Kidnap : एक बैंक मैनेजर, जिसे शनिवार को बंदूक की नोक पर उसके फरीदाबाद स्थित घर से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और फिर मथुरा ले जाया गया था, उसको छुड़ा लिया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. सतीश दिल्ली में एक बैंक मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं उनका अपहरण फरीदाबाद से हो गया
  2. अपहृत बैंक मैनेजर को हरियाणा पुलिस की अपराध शाखा के हस्तक्षेप के कारण बचा लिया गया
  3. मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी जिसने उसकी मदद की थी उसको गिरफ्तार कर लिया गया

Faridabad Bank Manager Kidnaping Case: बंदूक की नोक पर शनिवार को अपने फ़रीदाबाद स्थित आवास से अपहृत एक बैंक मैनेजर को हरियाणा पुलिस की अपराध शाखा के त्वरित हस्तक्षेप के कारण बचा लिया गया। जांच में एक परेशान करने वाली साजिश का खुलासा हुआ जिसमें अपहरणकर्ताओं ने सतीश को जबरन 800 किलोमीटर की यात्रा करके हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और बाद में उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जाया गया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी, जिसने कथित तौर पर उसकी मदद की थी, को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
End Of Feed