अंकिता भंडारी हत्याकांड में जानिए अबतक क्या-क्या हुआ, कौन हुआ गिरफ्तार और किसे भाजपा ने पार्टी से निकाला

19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की डूबने से मौत हो गई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की यही वजह सामने आई है। हत्या के आरोप में पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो गलत काम का विरोध करने की वजह से अंकिता ही हत्या की गई है।

अंकिता भंडारी मर्डर केस की पूरी कहानी

मुख्य बातें
  • सात दिनों से लापता थी अंकिता भंडारी
  • शनिवार को मिली थी अंकिता भंडारी की लाश
  • भाजपा नेता के बेटे के रिसॉर्ट पर काम करती थी अंकिता

अंकिता भंडारी हत्याकांड ने उत्तराखंड में हंगामा खड़ा कर रखा है। लोग आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। आइए जानते हैं इस हत्याकांड में अभी तक क्या-क्या हुआ?

-अंकिता भंडारी के 18 सितंबर को लापता होने की सूचना मिली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह उस रात करीब आठ बजे पुलकित आर्य, रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और एक अन्य आरोपी अंकित के साथ ऋषिकेश गई थी।

-वापस जाते समय तीनों चीला रोड के पास एक नहर के किनारे शराब पीने के लिए रुके और अंकिता उनका इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद तीनों आरोपियों और लड़की के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर तीनों ने कथित तौर पर लड़की को नहर में धकेल दिया।

End Of Feed