Kanjhawala Accident : कंझावला केस में सामने आई दिल्ली पुलिस की चूक-चूक और नाकामी, ऐसे समझें

Kanjhawala Accident : स्कूटी निधि चला रही होती है लेकिन जैसे ही वो रोहिणी जिले से निकलकर स्कूटी से आउटर डिस्ट्रिक्ट के सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार पहुंचती है। 2 बजकर 4 मिनट पर अंजलि की स्कूटी का एक्सीडेंट बलेनो गाड़ी से हो जाता है।

Kanjhawala Accident : अंजलि की दर्दनाक मौत को महज एक मामूली सड़क हादसा करार देने वाले वाली दिल्ली पुलिस घटना को कितनी गंभीरता से लेती है इसका विश्लेषण हम उन सबूत के साथ पुलिस के बयान और दस्तावेजों के जरिये करेंगे जिनको खुद पुलिस ने माना है। सबसे पहले बात करते है। उस सीसीटीवी की जिसमे अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ रोहिणी जिले के होटल विवान से 1 बजकर 16 मिनट पर बाहर आती है और अपनी दोस्त के साथ 1 बजकर 31 मिनट पर स्कूटी पर बैठकर घर के लिए निकल जाती है।
संबंधित खबरें

2.40 पर स्कूटी का एक्सीडेंट

संबंधित खबरें
स्कूटी निधि चला रही होती है लेकिन जैसे ही वो रोहिणी जिले से निकलकर स्कूटी से आउटर डिस्ट्रिक्ट के सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार पहुंचती है। 2 बजकर 4 मिनट पर अंजलि की स्कूटी का एक्सीडेंट बलेनो गाड़ी से हो जाता है। घायल हालत में अंजलि गाड़ी के निचले हिस्से में फंस जाती है। वो चीखती है, चिल्लाती है लेकिन घने रिहायशी इलाके में किसी के भी कानों में अंजलि की मदद की गुहार नहीं पहुंचती, हादसे के बाद निधि इस घटना से औझल हो जाती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed