Kolhapur Road Accident: तेज रफ्तार कार ने कई बाइकों को मारी टक्कर, लोग हवा में उछले; खौफनाक Video आया सामने
Kolhapur Road Accident: महाराष्ट्र में एक और तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है।
तेज रफ्तार कार ने कई बाइकों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर ही मौत
Kolhapur Road Accident: महाराष्ट्र में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने का मिला है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, दो इस घटना में लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कार ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार पर से अचानक अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ये दुर्घटना कोल्हापुर के साइबर चौक के पास हुई। हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले हैरान रह गए।
घायलों का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि साइबर चौक में एक तेज रफ्तार कार घुसी और आगे चल रहे दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें देखा गया कि कुछ लोग हवा में उछल गये। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायलों का इलाज सीटी हॉस्पिटल और सीपीआर हॉस्पिटल में चल रहा है। कोल्हापुर के साइबर चौक पर हमेशा भीड़ रहती है। जानकारी के अनुसार, राजारामपुरी की ओर से तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि इनमें दोपहिया वाहनों पर सवार दो-तीन लोग हवा में उछलते दिखे। तो ये कार आगे जाकर सड़क के किनारे से टकरा गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited