Kolkata Case: डॉक्टर की लाश के पास से मिली थी एक डायरी, कई पन्ने हैं फटे, पुलिस ने CBI को सौंपा!

Kolkata Case: पुलिस बैरक के अन्य निवासियों से पूछताछ कर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने इस बात की जांच की कि महज एक नागरिक स्वयंसेवक होने के बावजूद रे को नियमित पुलिसकर्मी की तरह विशेषाधिकार और आवाजाही की खुली छूट कैसे मिली हुई थी। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी ने बैरक निवासी से पूछताछ कर गिरफ्तार आरोपी के करीबी संबंधों के बारे में भी जानकारी जुटाने की।

कोलकाता डॉक्टर रेप केस में सीबीआई को हाथ लगी डायरी

मुख्य बातें
  • कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या
  • सीबीआई कर रही है मामले की जांच
  • पुलिस के हाथ से मिली सीबीआई को डायरी

Kolkata Case: कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस में एक रहस्यमयी डायरी की भी खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को डॉक्टर की लाश के पास से एक डायरी भी मिली थी, जिसके कई पन्ने फटे हुए थे। ये डायरी अब पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया है।

सीबीआई को मिली डायरी

कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी भी सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक ये डायरी मृतका की लाश के पास से मिली थी। सूत्रों के मुताबिक इस डायरी के कई पन्ने फटे हुए थे। कई पन्नों के चिथड़े उड़ गये थे। कोलकाता पुलिस ने डायरी के फटे हुए पन्नों को सीबीआई अधिकारियों को सौंप दिया है।

End Of Feed