कोलकाता रेप केस: संदीप घोष और अभिजीत मंडल को कोर्ट ने CBI कस्टडी में भेजा, जानें क्या लगा है आरोप

कोलकाता रेप केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और ताला थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

सीबीआई कस्टडी में भेजे गए संदीप घोष

मुख्य बातें
  • अभिजीत मंडल को सीबीआई की हिरासत
  • संदीप घोष भी सीबीआई की कस्टडी में
  • संदीप घोष के खिलाफ साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप
कोलकाता रेप केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और ताला थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को कोर्ट ने सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। दोनों पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में केस दर्ज है। संदीप घोष पहले से ही न्यायिक हिरासत में है, लेकिव वो मामला दूसरा है।

साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप

सीबीआई ने संदीप घोष और ताला थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को रविवार को यहां एक अदालत में पेश किया। सीबीआई ने इस मामले में शनिवार को संदीप घोष के खिलाफ साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप जोड़ा था। घोष भ्रष्टाचार के एक मामले में इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने मंडल को भी गिरफ्तार किया है।
End Of Feed