कोलकाता रेप केस: संदीप घोष के पूर्व सहयोगी डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास को ममता सरकार ने किया सस्पेंड, CBI कर चुकी है गिरफ्तार

कोलकाता रेप केस: डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास को हाल ही में सीबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोलकाता रेप केस में भी बिरुपाक्ष बिस्वास विवादों में घिरे हैं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के करीबी सहयोगी डॉ. बीरुपखा बिस्वास निलंबित

मुख्य बातें
  • कोलकाता रेप केस में एक और डॉक्टर सस्पेंड
  • डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास हुए निलंबित
  • संजय घोष के करीबी हैं डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास

कोलकाता रेप केस में ममता सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के करीबी सहयोगी डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास को निलंबित कर दिया है। डॉ. बीरुपखा बिस्वास को हाल ही में सीबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया है।

संदीप घोष के करीबी हैं बिरुपाक्ष बिस्वास

इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित करने के 24 घंटे के भीतर ही पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने बिरुपाक्ष बिस्वास का तबादला कर दिया था। बिरुपाक्ष पर छात्रों को धमकाने का आरोप था। बिरुपाक्ष को बर्दवान मेडिकल कॉलेज से काकद्वीप स्थानांतरित कर दिया गया है। छात्रों ने बिरुपाक्ष के खिलाफ धमकाने के कई आरोप भी लगाए थे, जिन्हें संदीप घोष का करीबी माना जाता है।

End Of Feed