Kunal Murder Case: कुणाल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, लेडी डॉन समेत 9 गिरफ्तार; कौन था साजिशकर्ता?

Kunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले ही चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनमें जिकरा, साहिल खान और रिहान मिर्जा भी शामिल है। ये सभी चचेरे भाई-बहन हैं।

Kunal murder case Solved

कुनाल मर्डर केस (फाइल फोटो)

Kunal Murder Case: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की तो सारे राज खुल गए। 17 साल के कुणाल मर्डर केस में अबतक 9 आरोपी पकड़े गए हैं, इनमें 2 महिलाएं और 2 नाबालिग भी शामिल हैं। हत्या की वजह पुरानी रंजिश निकली, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता में साहिल, जिकरा और 2 नाबालिगों ने पुरानी रंजिश में हमला किया। सोहेब, नफीस, अनीश, जाहिदा और विकास ने मुख्य आरोपियों को फरार कराने और छिपाने में मदद की। पुलिस ने दिल्ली-NCR और यूपी गाज़ियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा में लगातार छापेमारी कर सभी आरोपियों को दबोचा। टेक्निकल सर्विलांस और मैन्युअल इनपुट्स के जरिए आरोपियों की पहचान और भूमिका कन्फर्म की गई। जांच में खुलासा हुआ कि साहिल और कुणाल के बीच पुरानी रंजिश थी।

लेडी डॉन का हाथ

इसके पहले की पुलिस ने मामले में एक महिला और उसके तीन चचेरे भाइयों को हिरासत में लिया था। उक्त महिला जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी। पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर में बृहस्पतिवार शाम साढ़े सात बजे कुणाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी। कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के वास्ते दूध खरीदने के लिए जा रहा था। कुणाल को निकट स्थित जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुणाल की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और सैकड़ों स्थानीय लोगों तथा हिंदू संगठनों के कई सदस्यों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया तथा इस वारदात में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

कौन था हत्या का साजिशकर्ता

मृतक के परिजनों ने दावा किया कि जिस वक्त कुणाल की हत्या की गई, उस समय वहां पर जिकरा नामक महिला मौजूद थी, जिसे इलाके में ‘लेडी डॉन’ के रूप में जाना जाता है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनमें जिकरा, साहिल खान और रिहान मिर्जा भी शामिल है। ये सभी चचेरे भाई-बहन हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए चौथे व्यक्ति की पहचान साझा नहीं की है। जिकरा को सोशल मीडिया मंच पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के बाद शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। जिकरा जमानत पर बाहर आने के बाद कुणाल के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी। जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी। सूत्रों ने बताया कि वह (जिकरा) जोया के जेल जाने से पहले कथित तौर पर उसके साथ रह रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि जोया की गिरफ्तारी के बाद जिकरा अपना गिरोह बनाने की कोशिश कर रही थी।

मर्डर से पहले किसने दी चेतावनी

मृतक के परिजनों ने दावा किया कि कुछ समय पहले कुणाल के समुदाय के कुछ सदस्यों ने जिकरा के चचेरे भाई साहिल पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि साहिल पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ही कुणाल की हत्या की गई हो। आरोपियों ने शाम के समय कुणाल की हत्या करने से पहले बृहस्पतिवार सुबह उसे चेतावनी दी थी। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि आरोपियों ने क्षेत्र स्थित शिव-पार्वती मंदिर के सामने कुणाल को पकड़ लिया। दो लोगों ने उस पर चाकू से वार किया, जबकि दो अन्य लोग देख रहे थे।

उन्होंने बताया कि कुणाल किसी तरह घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक क्लिनिक में पहुंचा, जहां चिकित्सक ने उसके घाव पर रुई लगाकर उसकी जान बचाने की कोशिश की। इसके बाद चिकित्सक ने उसे ई-रिक्शा से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited