भाजपा नेता से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डाक से भेजी थी चिट्ठी
Lawrence Bishnoi Gang: बलिया जिले की बेल्थरा रोड नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। उन्हें डाक के जरिए एक चिट्ठी मिली, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 10 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। अब इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाजपा नेता से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई
Lawrence Bishnoi Gang: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया। उभांव थाना प्रभारी विपिन सिंह ने रविवार को बताया कि बेल्थरा रोड नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर रविवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
डाक के जरिए पत्र भेजकर मांगी गई रंगदारी
दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें तीन दिन पहले डाक के जरिए एक पत्र मिला, जिसमें आरोपी ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य करार देते हुए उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी रेनू गुप्ता वर्तमान समय में भाजपा की बेल्थरा रोड नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं। बेल्थरा रोड नगर पंचायत के दो बार अध्यक्ष रहे गुप्ता व्यवसायी हैं। साथ ही वह भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो चुका था समाप्त
झारखंड में 51 मामलों में वांटेड दो लाख का इनामी नक्सली कृष्णा यादव गिरफ्तार, 4 साल पहले पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
पति-पत्नी को फांसी की सजा, मां-बाप, भाई-भाभी, भतीजे-भतीजी की हत्या कर खेला था खूनी खेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited