Lawrence Bishnoi ने अपनी हिट लिस्ट का किया खुलासा, पहले नंबर पर सलमान खान, यहां देखें पूरी लिस्ट
Lawrence Bishnoi : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को पिछले साल 29 मई के दिन गोल्डी बराड़ ने मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। तभी से यह चर्चा में आया था।
गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर चर्चा में आया
पिछले साल 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मनसा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां पर मूसेवाला की गाड़ी पर हमलावरों ने कम से कम 30 राउंड फायर झोंके थे। बाद में इस पूरे हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने ली थी। वहीं, बिश्नोई ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि उसने अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है।
इन लोगों पर है बिश्नोई की नजर
- सलमान खान
- शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर)
- मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा)
- कौशल चौधरी (गैंगस्टर)
- अमित डागर (गैंगस्टर)
- सुखप्रीत सिंह बुद्धा (बमबिहा गैंग का सरगना)
- लक्की पटियाल (गैंगस्टर)
- रम्मी मसाना (गौंडर गैंग का गुर्गा)
- गुरप्रीत शेखो (गैंगर गैंग का गुर्गा)
- भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लठ (विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारे)
'सलमान को मारकर बनूंगा गुंडा'
तकरीबन दो महीने पहले, लॉरेंस ने एक प्राइवेट चैनल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उसने दो टूक होते हुए राजस्थान में काले हिरण के शिकार वाले का मामले का जिक्र किया था और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मरवाने की बात कही थी। इसके अलावा बिश्नोई ने यहां तक कह दिया था कि, जिस दिन वह सलमान की हत्या करवाएगा तब जाकर गुंडा बनेगा। हालांकि उसने ये भी कहा था कि यदि, सलमान गुरु जम्भेश्वर धाम मुक्तिधाम में जाकर माफी मांगें तो उन्हें बख्श दिया जाएगा। बता दें कि गुरु जम्भेश्वर धाम मुक्तिधाम बिश्नोई समाज का धार्मिक स्थल है।
जेल में रहकर उगाही करता है बिश्नोई
अपने दोस्त विक्की की हत्या के बाद से लॉरेंस के सिर पर खून सवार था और इसका बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने दो साल पहले मूसेवाला के गांव में शूटर भेजे थे। जिसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए 50 लाख रुपये दिए। वहीं, एनआई बिश्नोई ने बताया है कि, जेल में रहते हुए उसने भरतपुर, फरीदकोट समेत दूसरी कई और जेलों में रहने के दौरान कई बड़े कारोबारियों से रुपये की उगाही की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited