NIA पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई का खुलासा, हां-मंगाई थी जिगाना पिस्टल, अतीक हत्याकांड से कनेक्शन

Atique Ahmed Murder Case: पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया है कि गोल्डी बराड़ से उनसे जिगाना पिस्टल मंगाई थी। बता दें कि एनआईए की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है।

पंजाब की जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

Atique Ahmed Murder Case: 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन बदमाशों ने प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के सामने हत्या कर दी थी। उस हत्याकांड में जिगाना नाम के पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। हैरानी वाली बात ये थी कि जिस जिगाना पिस्टल(Jigana pistol) का इस्तेमाल किया गया था वो भारत में प्रतिबंधित है,सवाल यह कि अतीक(atique ahmed murder case) के हत्यारों तक यह पिस्टल कैसे पहुंची। अतीक के तीनों हत्यारे लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह और अरुण मौर्य जेल में फिलहाल बंद हैं। जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि सन्नी को यह पिस्टल सुंदर भाटी(sundar bhati) के जरिए मिली। सुंदर भाटी से सन्नी सिंह का संबंध तब स्थापित हुआ था जब वो हमीरपुर जेल में बंद था। लेकिन सवाल फिर भी मौजूं की सुंदर भाटी को यह जिगाना पिस्टल कहां से मिली। बताया जा रहा है कि पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसने गोल्डी बरार से 2 जिगाना पिस्टल मंगाई थी और गोगी गैंग को दी थी। लेकिन पुख्ता तौर पर अभी भी यह पता नहीं चल सका है कि लवलेश, अरुण मौर्या और सन्नी सिंह ने जिगाना पिस्टल किससे हासिल की थी।
संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed