Deoria: खूनी हुई दिवाली की रात, जुआ खेलने आए प्रधान को गोली से उड़ाया

देवरिया में जुआ खेलने के दौरान शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अजीत सिंह उर्फ जद्दी सिंह की उम्र करीब 28 साल थी और वह एक जाना माना शराब तस्कर और जंजीरा गांव का प्रधान था।

Deoria: खूनी हुई दिवाली की रात, जुआ खेलने आए प्रधान को गोली से उड़ाया

देवरिया: जिले में जुआ खेलने के दौरान एक शराब तस्कर की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया। घटना जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात हुई। यह गांव बिहार की सीमा से सटा हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (भाटपर रानी) शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक अजीत सिंह उर्फ जद्दी सिंह की उम्र करीब 28 साल थी और वह एक जाना माना शराब तस्कर और जंजीरा गांव का प्रधान था।

शराब तस्करी के आरोप जेल से आया था बाहर

सिंह हाल ही में बिहार की जेल से रिहा हुआ था, जहां वह शराब तस्करी के आरोप में बंद था। उन्होंने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया, "जद्दी बृहस्पतिवार रात दिवाली के मौके पर जुआ खेलने के लिए सोहनपुर गांव में एक घर में गया था।" बिहार के लोग भी कथित तौर पर जुआ खेलने में शामिल हुए और विवाद हो गया। अधिकारी ने बताया कि बहस के दौरान जद्दी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, फिर हमलावर भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) समेत कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस पीड़ित परिवार की ओर से औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है। जद्दी सिंह के खिलाफ शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। देवरिया के बनकटा और बिहार के गुठनी और मैरवा समेत कई पुलिस थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited