Firozabad: पुलिसकर्मी की बेटी से Love Jihad! शाहरूख ने प्यार में फंसाया, धर्म ना बदलने पर दी 'सर तन से जुदा' की धमकी

Firozabad News:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शाहरूख नाम के एक शख्स ने फेसबुक के जरिए पीएससी के जवान की बेटी से दोस्ती की और फिर संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन नही करने पर युवती ब उसके भाई का सर कलम करने की धमकी देने लगा।

मुख्य बातें
  • यूपी के फिरोजाबाद में 'लव जिहाद', शाहरुख की धमकी... 'सिर कलम' कर दूंगा
  • फेसबुक पर की दोस्ती, धर्म परिवर्तन की साजिश को अंजाम देने की कोशिश
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर की तहकीकात शुरू

Love Jihad: फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती कर पीएससी के जवान की बेटी से संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन (Conversion) नही करने पर युवती ब उसके भाई का सर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है,फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला (Police Case) दर्ज किया है। मामला फ़िरोज़ाबाद के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र का है जहाँ पीएससी में तैनात सिपाही की 22 बर्षीय बेटी फेसबुक के जरिये अमरोहा निवासी शाहरुख उर्फ विहान से जुडी ,लगभग एक माह पूर्व शाहरुख अपनी प्रेमिका से मिलने अमरोहा से फ़िरोज़ाबाद आया ,उसके बाद वह उसे अपने साथ अमरोहा ले गया ,बहा जाने के बाद उसके साथ निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दवाव बनाने लगा।

देने लगा था धमकीशाहरुख द्वारा धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा ,इन दौरान पीड़ित को धमकी दी गई अगर वह उसके साथ निकाह नही करेगी तो बह उसके अश्लील फोटो और वीडियो फेसबुक पर वायरल कर देंगा ,जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई ,पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है ।

End Of Feed