होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Love Jihad: जबलपुर में लव जेहाद! मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से की कोर्ट मैरिज, माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Love Jihad in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोहलपुर थाना इलाके में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली। अब मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों शादी करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। अनामिका दूबे के परिवार ने अयाज खान और मैरिज रजिस्ट्रार पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि न शादी की जानकारी और न ही धर्मांतरण की जानकारी है।

Love Jihad in JabalpurLove Jihad in JabalpurLove Jihad in Jabalpur

मध्यप्रदेश के जबलपुर में लव जेहाद! (प्रतीकात्मक तस्वीर-Pixabay)

Love Jihad in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली और अब मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों शादी करने जा रहे हैं। यह जानकारी सोशल मीडिया में फैली वैसे ही लड़की के परिवार और हिंदू संगठनों में हड़कंप मच गया। हिंदू धार्मिक संगठनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए युवक पर बहला फुसलाकर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया।

अयाज खान ने अनामिका दुबे से की कोर्ट मैरिज की। अब दोनों का 7 जून को निकाह होना है। निकाह का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में अनामिका का नाम उजमा फातिमा लिखा है। सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल होने पर हंगामा मच गया। अनामिका के परिवार ने अयाज और मैरिज रजिस्ट्रार पर आरोप लगाए हैं। परिवार का आरोप है कि लड़के ने हिंदू बनकर लड़की को फंसाया। परिजन का कहना है कि न शादी की जानकारी और न ही धर्मांतरण की जानकारी है। माता पिता को कोर्ट मैरिज के पहले नोटिस नहीं भेजे गए। परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई।

एसपी कार्यालय पहुंचे हिंदू संगठन के साथ लड़की के माता-पिता भी पहुंचे थे, जिनका कहना है कि गोहलपुर अमखेरा निवासी अयाज खान ने लड़की को बहला फुसलाकर कोर्ट मैरिज की है और कोर्ट से उन्हें कोई नोटस भी नहीं भेजा गया। जिससे उन्हें इस शादी की जानकारी मिल सके। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच करे साथ ही जिस रजिस्ट्रार ने दोनों की शादी कराई है उसके खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए। बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच करने और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

End Of Feed