झारखंड में 'लव जिहाद'! मॉडल को मारने पर उतारू था 'सनकी' तनवीर, वायरल ऑडियो में बोला- लाया हूं गन, आज मार कर रहूंगा
Love Jihad in Jharkhand: आरोप है कि तनवीर पीड़िता को दो बार मारने की कोशिशें कर चुका था। एक बार बातचीत में उसकी बहन शाजिया ने मानवी को बताया था कि वह सनकी है। वह जो चाहता है, उसे पाकर रहता है।
Love Jihad in Jharkhand: झारखंड के रांची में मॉडल मानवी राज सिंह के साथ कथित "लव जिहाद" के मामले में बुधवार (31 मई, 2023) को एक ऑडियो सामने आया। इस क्लिप में आरोपी तनवीर न सिर्फ मानवी को गंदी-गंदी गालियां देना सुनाई दिया बल्कि उसने उसे मारने तक की बात कही। पूरी बातचीत मानवी और तनवीर के म्यूचुअल फ्रेंड के बीच थी। हालांकि, इस दौरान दोस्त ने तनवीर को समझाने की कोशिश की थी, मगर वह बंदूक लाने की बात करने लगा था।संबंधित खबरें
क्लिप में सरबजोत ने पूछा था, "क्या किया है भाई, उसका सिर फट गया है?" तनवीर का जवाब आया- मर जाएगी आज वह...अभी गोली ले ली है मैंने...आज मैं उसे मार दूंगा। मेरी जिंदगी से खेलने के लिए थोड़ी न है! मैं उसे मार ही दूंगा। मैं उसके लिए गन लेकर आया था और उसे अब नहीं छोड़ूंगा। मैं दिखा दूंगा उसको कि क्या होता है पंगा। किसी का दिल तोड़ने के लिए...खेलने के लिए आती हो क्या? खेलने के लिए आदमी पैदा हुआ है?संबंधित खबरें
सुनें, आगे और क्या बातचीत हुई:संबंधित खबरें
इस बीच, पूरे मसले पर जब आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने आरोपी ने 31 मई, 2023 को फोन पर लिया तो उसने बताया- सारी कहानी कुछ गढ़ा हुआ है। मैंने कोई मैसेज नहीं भेजा है, जो वॉट्सऐप चैट है वह मानवी को कहीं और से मिली होगी। सिंह किसी के बहकावे में आकर ये सब कर रही हैं।संबंधित खबरें
गाड़ी में लाल चुन्नी बंधे होने के सवाल पर उसने बताया, "मैं हिंदू और मुस्लिम, दोनों धर्मों को मानता हूं। मुझे किसी धर्म से कोई आपत्ति नहीं है। मैं अगर अपनी गाड़ी में लाल चुन्नी लगाता हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी खास धर्म से हूं। गाड़ी खरीदने के बाद मैं एक मंदिर गया था, जहां पर किसी ने लाल चुन्नी बांधी दी थी।"संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited