झारखंड में 'लव जिहाद'! मॉडल को मारने पर उतारू था 'सनकी' तनवीर, वायरल ऑडियो में बोला- लाया हूं गन, आज मार कर रहूंगा

Love Jihad in Jharkhand: आरोप है कि तनवीर पीड़िता को दो बार मारने की कोशिशें कर चुका था। एक बार बातचीत में उसकी बहन शाजिया ने मानवी को बताया था कि वह सनकी है। वह जो चाहता है, उसे पाकर रहता है।

Love Jihad in Jharkhand: झारखंड के रांची में मॉडल मानवी राज सिंह के साथ कथित "लव जिहाद" के मामले में बुधवार (31 मई, 2023) को एक ऑडियो सामने आया। इस क्लिप में आरोपी तनवीर न सिर्फ मानवी को गंदी-गंदी गालियां देना सुनाई दिया बल्कि उसने उसे मारने तक की बात कही। पूरी बातचीत मानवी और तनवीर के म्यूचुअल फ्रेंड के बीच थी। हालांकि, इस दौरान दोस्त ने तनवीर को समझाने की कोशिश की थी, मगर वह बंदूक लाने की बात करने लगा था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्लिप में सरबजोत ने पूछा था, "क्या किया है भाई, उसका सिर फट गया है?" तनवीर का जवाब आया- मर जाएगी आज वह...अभी गोली ले ली है मैंने...आज मैं उसे मार दूंगा। मेरी जिंदगी से खेलने के लिए थोड़ी न है! मैं उसे मार ही दूंगा। मैं उसके लिए गन लेकर आया था और उसे अब नहीं छोड़ूंगा। मैं दिखा दूंगा उसको कि क्या होता है पंगा। किसी का दिल तोड़ने के लिए...खेलने के लिए आती हो क्या? खेलने के लिए आदमी पैदा हुआ है?

संबंधित खबरें
End Of Feed