यश बन तनवीर ने मॉडल को फरेब में फंसाया: बोला- बदल लो धर्म! शादी से न की तो फोटो शेयर कर करने लगा ब्लैकमेल
'Love Jihad' in Jharkhand: मॉडल मानवी राज सिंह का आरोप है कि तनवीर उसने जबरन शादी करना चाहता था, पर जब उन्होंने जब मना कर दिया तो वह उनके एडिट किए फोटो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था।
'Love Jihad' in Jharkhand: झारखंड की राजधानी और सबसे बड़े शहर रांची में शोहरत के नाम पर एक मॉडल को कथित तौर पर "लव जिहाद" में फंसाया गया। तनवीर नाम का युवक यश बनकर मानवी राज सिंह की जिंदगी में आया और फिर उसने उसे अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित लड़की को लड़के की असल पहचान के बारे में पता लगा तो वह उससे दूर हो गई, मगर इसके बाद तनवीर उसे और उसके परिजन को परेशान करने लगा। आरोप है युवक ने लड़की की तस्वीरें एडिट कर के सोशल मीडिया पर बाद में पोस्ट कीं और जब वह उससे पीछा छुड़ाने के लिए शहर छोड़कर महाराष्ट्र के मुंबई चली गई, तब वह उसे परेशान करने वहां तक पहुंच गया। आरोपी इसी के साथ लड़की पर शादी का दबाव बनाने लगा, जिसके बाद पीड़िता ने तनवीर के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया।संबंधित खबरें
आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत को पीड़िता ने मंगलवार (31 मई, 2023) को बताया, "2020 के अंत में मैं पटना में थी। मैं तब मॉडलिंग एजेंसी के बारे में सर्च कर रही थी, तब मुझे यश मॉडलिंग एजेंसी के बारे में पता चला। मुझे रांची ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया। वे इस दौरान अजीब तरह से मुझे छूते थे। ऐसा सबके साथ नहीं सिर्फ मेरे साथ ही होता था। चूंकि, मैंने आवाज नहीं इसलिए यह सब चलता रहा। शाम छह बजे के बाद मुझे रोका जाता था और आठ बजे हॉस्टल छोड़ा जाता था।"संबंधित खबरें
लड़की का आरोप है होली के वक्त युवक ने उसे कुछ खिला-पिलाकर किसी तरह कुछ तस्वीरें निकाल ली थीं और इन्हीं फोटोज़ के आधार पर वह उन्हें ब्लैकमेल करता था। बकौल सिंह, "तनवीर के यहां काम करने वालों की सैलरी भी वह मेरे अकाउंट्स में ट्रांसफर कराता था और मुझे भी सैलरी देता था। बाद में उसने कहा कि उसने मुझे पैसे दिए हैं, जबकि यह सरासर झूठ है।" पीड़िता को तनवीर के ऑफिस में एक बार उसका आधार कार्ड हाथ लग गया था, जिससे उन्हें यह पता चला था कि उसका पूरा नाम तनवीर अख्तर है, जिसकी उन्होंने फोटो खींच ली थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited