शादीशुदा हिंदू औरत को फंसा मौलाना ने किया निकाहः धर्म भी बदलवाया, आरोप- शौहर के भाइयों-रिश्तेदारों ने भी लूटी इज्जत

'Love Jihad' in Moradabad: आरोप है कि मौलाना के तीन भाइयों और कुछ रिश्तेदारों ने भी महिला से रेप किया। बाद में जब उसने विरोध किया और शिकायत को लेकर चेताया तब उसे जान से मार दिए जाने की धमकी दी गई। हालांकि, हिम्मत कर के जब वह पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने शिकायत पर निजामुद्दीन को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

'Love Jihad' in Moradabad: जिन मौलानाओं का काम अपने मजहब के लोगों को सही राह दिखाना होता है, उन्हीं में से एक की नीयत ऐसी बिगड़ी कि अपनी हवस और नापाक इरादों के चलते उसने गलत राह अपना ली। मौलाना ने एक शादीशुदा हिंदू लड़की को अपने जाल फंसाया में फंसा न सिर्फ उससे निकाह किया और धर्म बदलवाया बल्कि कथित तौर पर अपने भाइयों और रिश्तेदारों से उसकी आबरू पर हमला कराया।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। पीड़िता के मुताबिक, वह साल 2016 में निजामुद्दीन से मिली थी। मौलाना ने तब बहला-फुसलाकर उसका रेप कर लिया था। बाद में जब वह गर्भवती हो गई, तब उसका धर्म परिवर्तन कराया। निकाह के बाद पीड़िता का शबीना हो गया था।

End Of Feed