Madhya Pradesh Crime: सतना में दिल दहलाने वाली घटना, एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से हड़कंप

मध्य प्रदेश के सतना से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। चार शवों के मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सतना में हुई एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या

मुख्य बातें
  • सतना में हुई एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या
  • सतना में पति-पत्नी सहित दो बच्चों की भी हुई हत्या
  • सतना के नजीराबाद में हुई परिवार की हत्या

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के सतना शहर में एक खौफनाक घटना सामने आई है। 4 शवों के मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सतना के नजीराबाद में 4 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सतना के नजीराबाद में महिला और उसके 2 बच्चों की घर के अंदर धारदार हथियार से कथित हत्या कर दी गई। परिवार के मुखिया राजेश चौधरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, राजेश चौधरी मजदूरी का काम करता था और कल ही अपने परिचित के इस मकान में रहने के लिए आया था और रात को यह दिल दहलाने वाली घटना हो गई। आशंका है कि पति ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर आत्महत्या की है। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed