बेटी से की छेड़खानी, तो गुस्साए पिता ने दो युवकों को उतारा मौत के घाट

Madhya Pradesh Crime: बेटी से छेड़छाड़ करने पर पिता ने दो युवकों की हत्या कर दी। ये वारदात मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की है। जहां मेहरबान सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को परेशान करने वालों को मार डाला। उसका कहना है कि ये दोनों युवक उसकी बेटी से छेड़छाड़ किया करते थे।

सांकेतिक तस्वीर।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी से कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने वाले दो युवकों की हत्या कर दी। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित कानड़ थानांतर्गत ग्राम बटावदा के निकट पुलिस ने खेत में बने मकान से 20 वर्ष से 22 वर्ष के दो युवकों के शव बरामद किए।

संबंधित खबरें

बेटी को छेड़ने वालों की पिता ने की हत्या

संबंधित खबरें

आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया, 'पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कानड़ थाना पुलिस ने बटावदा जोड़ के निकट मेहरबान सिंह के खेत में बने मकान से बोरों में बंधे दो युवकों के शव बरामद किए हैं, जो छुपाने की नीयत से रखे गए थे।' उन्होंने कहा कि इस मामले में जब मेहरबान सिंह से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये युवक उसकी बेटी को परेशान करते थे और उससे छेड़छाड़ किया करते थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed