Gwalior: प्यार में पागल बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां को चाकुओं से गोदा; फिर गला दबाकर की हत्या

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 17 वर्षीय एक लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी मां पर चाकुओं से वार किया और उसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। यह कलुयगी औलाद और उसका प्रेमी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Crime News Murder

प्रतीकात्मक तस्वीर

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी औलाद (बेटी), जो प्यार में अंधी हो चुकी थी, उसने अपनी ही मां का कत्ल कर दिया। 17 साल की युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर पर मां पर चाकुओं से कई वार किए और फिर गला दबाकर जन्म देने वाली मां को मौत के घाट उतार दिया। जिसको भी यह खबर पता चली वो सन्न रह गया। पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को रविवार को इस घटना के बारे में पता चला जिसके बाद लड़की को हिरासत में ले लिया गया और उसके 25 वर्षीय मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार युवक को दो माह पहले भी गिरफ्तार किया गया था,जब लड़की उसके साथ घर से फरार हो गई थी। बाद में युवक को जमानत मिल गई थी। जिस महिला की हत्या की गई वह 38 साल की है और भिंड जिले की रहने वाली है तथा फिलहाल हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गदियापुर इलाके में आरोपी बेटी के साथ रह रही थी।

मिला रक्तरंजित शव

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ‘पीटीआई’ को बताया कि रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि महिला के घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां उसे महिला का रक्त रंजित शव मिला। उन्होंने बताया कि लड़की घर पर नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश की और रविवार शाम को वह अपने मित्र के साथ मिली। सांघी के अनुसार दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर वार किया और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

संबंधों के खिलाफ थी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की फरार होने की योजना थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला दोनों के संबंधों के खिलाफ थी और इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। हजीरा पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत हत्या तथा अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited