Atique Ahmed:अतीक का नया ठिकाना नैनी जेल, सीएम योगी से डरा माफिया अब महिलाओं वाले सेल में रहेगा ?-Video

Atique Ahmed in naini jail: 24 घंटे के अंदर साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया माफिया अतीक अहमद, जेल के अंदर और बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात मंगलवार को कोर्ट में पेशी उसका भाई अशरफ भी प्रयागराज पहुंचा।

उमेश पाल मर्डर (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को UP Police साबरमती जेल (Sabarmati Jail) से Prayagraj के नैनी जेल में लेकर पहुंच गई। अब मंगलवार को माफिया अतीक को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी, बता दें कि 2006 के एक अपहरण केस में फैसला आना है।

जिसको लेकर 28 मार्च को सुबह 11 बजे अतीक अहमद को प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन 'पाठशाला' में देखिए क्या योगी से डरा माफिया अतीक अब महिलाओं वाले सेल में रहेगा ?

माफिया अतीक अहमद की जो फिलहाल प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है उसे पुरानी महिला बैरक में रखा गया है । जेल के बाहर फोर्स तैनात है, सोमवार की रात माफिया अतीक के लिए बहुत भारी है क्योंकि मंगलवार उसे जज के सामने पेश होना है जहां अपहरण केस में फैसला सुनाया जाएगा। हालांकि कोर्ट से इतर अतीक अहमद के खिलाफ एक प्लान सीएम योगी ने भी बना रखा है ये प्लान ऐसा है, जिसमें माफिया खून के आंसू रोएगा

अतीक अहमद की गाड़ी अहमदाबाद से प्रयागराज के बीच पलटी नहीं

पाठशाला में अतीक अहमद की गाड़ी की बात जिसकी गाड़ी अहमदाबाद से प्रयागराज के बीच पलटी नहीं रात भर लोगों ने इस सस्पेंस में टीवी देखी कि क्या अतीक की गाड़ी पलट जाएगी। ऐसा कुछ हुआ नहीं लेकिन अतीक अहमद जैसे माफिया के चेहरे पर हवाइयां जरूर उड़ रही थी। पाठशाला में अब अतीक अहमद के डर का चैप्टर। वो डर जिसने 1300 किलोमीटर तक अतीक अहमद को सोने नहीं दिया।

जहां पुलिस का काफिला रुकता अतीक की सांसें अटक जाती थीं

यूपी में एक वक्त था जब अतीक अहमद का ऐसा जलवा था कि गवाह उठा लेता था, गवाह को पलटने पर मजबूर कर देता था। लेकिन जो गवाह पलट देता था, उस अतीक अहमद को अब ये डर है कि कहीं उसकी गाड़ी ना पलट जाए। अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाया गया है। और गुजरात से यूपी लाने के दौरान 1300 किलोमीटर के सफर में अतीक अहमद पर जो बीती है, वो यूपी में बड़े बड़े माफिया के डर को साफ दिखाता है। जब भी अतीक को ला रहा पुलिस का काफिला रुकता अतीक की सांसें अटक जाती थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited