Ravi Uppal : महादेव एप स्कैम का आरोपी रवि उप्पल दुबई में अरेस्ट, प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा भारत
Ravi Uppal arrested : रवि महादेव ऐप घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक है। उसे जल्द ही प्रत्यर्पित कर भारत लाया जाएगा। आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इंटरपोल ने रवि के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
महादेव एप का प्रमोटर है रवि उप्पल।
Ravi Uppal arrested : महादेव एप स्कैम का आरोपी रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार हुआ है। इंटरपोल की नोटिस पर दुबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इंटरपोल ने रवि के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बता दें कि रवि महादेव ऐप घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक है। उसे जल्द ही प्रत्यर्पित कर भारत लाया जाएगा। आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
महादेव एप का दूसरा प्रमोटर सौरभ है। इन दोनों ने एक बयान में महादेव ऐप और सट्टेबाजी घोटाले में शामिल होने से इनकार किया है। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी शुभम सोनी पर डाल दी। ईडी ने यूएई में भारतीय दूतावास से शुभम सोनी का बयान लिया लिया है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस का मास्टरमाइंड है रवि
रवि पर आरोप है कि वह 6,000 करोड़ रुपये के एक मनी लॉन्ड्रिंग केस का मास्टरमाइंड है। इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी आया है। महादेव ऐप का दूसरा प्रमोटर सौरभ चंद्राकर भी जल्द UAE में दबोचा जा सकता है। गिरफ्तारी के बाद उसे भी भारत को हैंडओवर किया जाएगा। ईडी ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट से इन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट लिया। उसके बाद, अक्टूबर में इन दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था।
बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आरोप
ईडी ने नवंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले दावा किया था कि फोरेंसिक विश्लेषण और असीम दास नामक 'कैश कूरियर' द्वारा दिए गए बयान से ‘चौंकाने वाले’ खुलासे हुए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और यह जांच का विषय है। अधिकारियों ने कहा कि ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव ऐप यूएई के एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाया जाता है। कंपनी के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited