'ओमान में दिलाएंगे नौकरी', ये झांसा दे तीन लाख में बेचा: जिस्मफरोशी के दलदल से यूं बचकर आई महिला, दो गिरफ्तार

Thane Crime News: दरअसल, महिला (सिंगल पैरेंट) के पास ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए एक विज्ञापन आया था, जिस पर आवेदन करने के बाद उनके सामने कई सारे ऑफर आए थे। इन्हीं में उनको ओमान भेजे जाने की बात थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Thane Crime News: विदेश में काम दिलाने के नाम पर धोखा, ठगी और फर्जीवाड़ा हाल-फिलहाल में आम हुआ है, पर इसी बहाने के नाम पर एक महिला को कथित तौर पर सेक्स रैकेट के दलदल में धकेलने की कोशिश की गई। आरोपियों ने ओमान में औरत को नौकरी दिलाने की बात कही थी, पर इस झांसे के नाम पर उन्होंने पीड़िता को तीन लाख रुपए में बेच दिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से दो गिरफ्तारियां हुई हैं।

रविवार (पांच मार्च, 2023) को यह जानकारी पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने दी। पीटीआई के मुताबिक, दो लोगों को इस मामले में अरेस्ट किया गया है। ये दोनों गिरफ्तारियां महाराष्ट्र के थाणे जिला से हुई हैं। आरोप है उन्होंने महिला को ओमान (मिडिल ईस्ट का मुल्क) में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था, जिसके बाद उन्होंने महिला को वहां चलने वाले सेक्स रैकेट्स (जिस्मफरोशी के धंधे) में धकेल दिया।

इस बीच, हमारे सहयोगी अखबार 'दि टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट में बताया गया कि 43 साल की महिला को कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने वालों के पास गल्फ किंगडम ओमान में बेच दिया गया था। दरअसल, महिला (सिंगल पैरेंट) के पास ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए एक विज्ञापन आया था, जिस पर आवेदन करने के बाद उनके सामने कई सारे ऑफर आए थे। इन्हीं में उनको ओमान भेजे जाने की बात थी।

End Of Feed