'ओमान में दिलाएंगे नौकरी', ये झांसा दे तीन लाख में बेचा: जिस्मफरोशी के दलदल से यूं बचकर आई महिला, दो गिरफ्तार
Thane Crime News: दरअसल, महिला (सिंगल पैरेंट) के पास ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए एक विज्ञापन आया था, जिस पर आवेदन करने के बाद उनके सामने कई सारे ऑफर आए थे। इन्हीं में उनको ओमान भेजे जाने की बात थी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
रविवार (पांच मार्च, 2023) को यह जानकारी पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने दी। पीटीआई के मुताबिक, दो लोगों को इस मामले में अरेस्ट किया गया है। ये दोनों गिरफ्तारियां महाराष्ट्र के थाणे जिला से हुई हैं। आरोप है उन्होंने महिला को ओमान (मिडिल ईस्ट का मुल्क) में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था, जिसके बाद उन्होंने महिला को वहां चलने वाले सेक्स रैकेट्स (जिस्मफरोशी के धंधे) में धकेल दिया।
इस बीच, हमारे सहयोगी अखबार 'दि टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट में बताया गया कि 43 साल की महिला को कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने वालों के पास गल्फ किंगडम ओमान में बेच दिया गया था। दरअसल, महिला (सिंगल पैरेंट) के पास ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए एक विज्ञापन आया था, जिस पर आवेदन करने के बाद उनके सामने कई सारे ऑफर आए थे। इन्हीं में उनको ओमान भेजे जाने की बात थी।
कश्मीरिया पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संदीप कदम के मुताबिक, यह मामला पिछले साल जुलाई का है। वह जब ओमान पहुंच गईं तो उन्हें एयरपोर्ट से एक बंगले में ले जाया गया। उन्हें जब आशंका हुई कि वहां पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है तो उन्होंने वहां से किसी तरह भागने की कोशिश की। हालांकि, वह ऐसा करने में नाकामयाब रहीं और इसके बाद उन्हें पीटा गया। जिन दो एजेंट्स ने उन्हें वहां भेजा था, वे इस घटना के बाद उन्हें टालमटोल वाले मैसेज करने लगे।
पीड़िता को बाद में पता चला कि उसे दोनों एजेंट्स ने तीन लाख रुपए में बेच दिया था। वैसे, 1.65 लाख रुपए वहां किसी तरह जुटा कर एजेंट्स को देने के बाद उसे पिछले साल अगस्त में वापस आने दिया गया। भौरत लौटकर उसने दोनों युवकों की शिकायत की, जिसके बाद वे दबोचे गए और फिलहाल सेक्स रैकेट को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited