मुख्यमंत्री के बेटे ने मेरे नाम की सुपारी दी है- संजय राउत का सनसनीखेज आरोप, कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

संजय राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। राउत ने कहा कि उन्हें इस तरह के राजनीतिक फैसले के बारे में कोई शिकायत नहीं है, राउत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार महाराष्ट्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेगी।

महाराष्ट्र सीएम (Maharashtra CM) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे पर आरोप लगा है कि उन्होंने संजय राउत (Sanjay Raut) को मारने के लिए एक गैंगस्टर को सुपारी दी है। इसका दावा खुद उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने किया है। इन आरोपों के साथ संजय राउत ने पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भी लिखी है।
संबंधित खबरें
क्या है दावा
पत्र में राउत ने दावा किया कि हाल ही में कई निर्वाचित प्रतिनिधियों पर हमले हुए हैं और ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। राउत ने दावा किया कि राज्य में सरकार बदलने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। हालांकि उन्हें इस तरह के राजनीतिक फैसले के बारे में कोई शिकायत नहीं है, राउत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार महाराष्ट्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेगी।
संबंधित खबरें
क्या बोले फडणवीस
संबंधित खबरें
End Of Feed