होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऐसे नशेड़ियों से भगवान बचाए! ड्रग्स के लिए अपने ही बच्चों को दिया बेच, बेटा 60 हजार में तो बेटी 14 हजार में

अंधेरी में डीएन नगर पुलिस ने नशे के आदी एक दंपत्ति पर अपने दो साल से कम उम्र के दो बच्चों को अपने लिए नशीली दवाएं खरीदने के लिए पैसों की खातिर बेचने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसी मामले में दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

drug addictdrug addictdrug addict

नशेड़ी मां-बाप ने बच्चे को बेचा (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

नशे की लत में घर बेचते सुना होगा, जेवर बेचते सुना होगा, खेत बेचते सुना होगा, लेकिन ये शायद पहली बार है जब एक मां, एक बाप अपने ही बच्चों को सिर्फ इसलिए बेच दिया ताकि उसे नशे की खुराक मिल सके। मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की है। जहां पुलिस ने ऐसे ही एक कपल को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में गैर मर्द के साथ खेत में लेटी थी पत्नी, पति ने लिया देख; जला दिया जिंदा

क्या है मामला

शब्बीर और सानिया काफी समय से नशे के आदी हैं। शुरुआत में वे शब्बीर की बहन रूबीना खान के घर बांद्रा (पूर्व) भारत नगर में रहे। लेकिन उनकी नशीली दवाओं की लत के कारण रूबीना अक्सर उनसे लड़ती थी, इसलिए वे वर्सोवा में सानिया की मां के पास चले गए। उनकी मां के निधन के बाद वे अपने तीन बच्चों के साथ नालासोपारा चले गए। पैसे बचाने की तलाश में, वे वापस रूबीना के घर चले गए। जब वे रूबीना के घर पहुंचे, तो उसने उनसे पूछा कि जब उनके तीन बच्चे थे तो उनके साथ केवल एक बच्चा क्यों था। सानिया ने ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए अपने दो बच्चों को बेचने की बात स्वीकार कर ली।

End Of Feed