Pune Porsche Case: पुणे पोर्श कांड में नप गए सैंपल बदलने वाले डॉक्टर साहब, हो गए सस्पेंड; छुट्टी पर भेजे गए डीन
Pune Porsche Case: महाराष्ट्र सरकार ने ससून जनरल अस्पताल के डॉ. अजय तावरे और डॉ. श्रीहरि हल्नोर को निलंबित कर दिया है।
पुणे पोर्श कांड में डॉक्टर सस्पेंड
Pune Porsche Case: पुणे पोर्श कांड में आरोपी के बल्ड सैंपल बदलने वाले डॉक्टर अब नप गए हैं। आरोपी डॉक्टर को जहां सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं डीन को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Pune Porsche Case: पुणे पोर्श कांड में 3 लाख लेकर बदला गया था ब्लड का सैंपल, सबका हिस्सा था तय, जानिए किसे कितना मिला
दो डॉक्टर निलिंबित तो छुट्टी पर भेजे गए डीन
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य संचालित ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया। इन डॉक्टरों पर आरोप है कि इन्होंने पुणे में पोर्श कार दुर्घटना में शामिल नाबालिग चालक के रक्त के नमूनों में हेरफेर किया था। इसी सिलसिले में इन्हें गिरफ्तार भी किया गया है।
इसके अलावा, बी जे मेडिकल कॉलेज और ससून सिविल अस्पताल के डीन डॉ विनायक काले को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। महाराष्ट्र चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त द्वारा दी गई सिफारिश पर ससून अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ अजय टावरे और चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीहरि हल्नोर को निलंबित करने का आदेश दिया गया।
सरकार को मिली जांच रिपोर्ट
चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा- "राज्य सरकार को आरोपों की जांच के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय समिति से एक रिपोर्ट मिली है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन दोनों अधिकारियों (डॉक्टरों) को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।"
निलंबित करने का प्रस्ताव
इससे पहले, मामले में आरोपी किशोर के रक्त नमूने बदलने के आरोप में गिरफ्तार ससून अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अजय तावड़े को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा गया था। डॉ. विनायक काले ने पत्रकारों को बताया था कि प्रशासन ने तावड़े की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited