पालघर में घर के अंदर तीन कंकाल मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

Maharashtra News: पुलिस ने बताया, तीनों शव पूरी तरह सड़ चुके थे और उनकी जगह सिर्फ कंकाल बचा था। ऐसा संदेह है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की उम्र 70 साल, उनकी पत्नी की उम्र 65 साल जबकि बेटी की उम्र 35 साल है।

पालघर में घर के अंदर नर कंकाल मिलने से सनसनी।

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में स्थित एक घर से पुलिस ने तीन लोगों के कंकाल बरामद किये हैं। पुलिस को आशंका है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वाडा तहसील के नेहरोली गांव के एक घर से शुक्रवार को कंकाल बरामद किए गए।

वाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने बताया, स्थानीय लोगों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की और पुलिस को इसकी सूचना दी। घर अंदर से बंद था। उन्होंने कहा, 'सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। वे स्वागत कक्ष में दो महिलाओं के कंकाल देखकर चौंक गए, जबकि पुरुष का कंकाल स्नानघर में मिला।

पूरी तरह से सड़ चुके थे शव

पुलिस ने बताया, तीनों शव पूरी तरह सड़ चुके थे और उनकी जगह सिर्फ कंकाल बचा था। ऐसा संदेह है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की उम्र 70 साल, उनकी पत्नी की उम्र 65 साल जबकि बेटी की उम्र 35 साल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, इस बात का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि परिवार के तीन सदस्यों की मौत कैसे हुई है।

End Of Feed