डी कंपनी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक छापेमारी; 327 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद
Maharashtra: मुंबई से फरार होकर विदेश में बैठे ड्रग सप्लायर सलीम डोला के गैंग से पुलिस ने 327 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से 3 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 33 जिंदा कारतूस और 17 लाख नगदी भी बरामद किया गया है।
327 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद
महाराष्ट्र की मिरा भायंदर पुलिस ने डी कंपनी के ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 327 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मुंबई, वसई, तेलंगाना, सूरत, वाराणसी, लखनऊ से कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और उत्तरप्रदेश में ड्रग्स की 4 फैक्ट्रियां सील की गईं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 33 जिंदा कारतूस और 17 लाख नगदी बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, इस नेटवर्क का सरगना डी कंपनी का ड्रग्स कारोबार संभालने वाला सलीम डोला है।
कौन है सलीम डोला
मुंबई पुलिस ने हाल ही में विदेश में छिपे सलीम डोला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सलीम डोला से जुड़े एक नेटवर्क से 1 हजार करोड़ का ड्रग्स का जखीरा बरामद किया था। बता दें, साल 2018 में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हजारों करोड़ की फेंटानिल ड्रग पकड़ी थी। उस मामले में सलीम डोला को गिरफ्तार किया था। बाद में सलीम डोला को जमानत मिल गई थी और वो विदेश फरार हो गया था। सलीम डोला गुजरात एटीएस से भी वांटेड है। सलीम डोला मुंबई के शिवडी का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। सलीम डोला का हजारों करोड़ का कारोबार है और ड्रग से इसने अकूत संपत्ति कमाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited