Telangana Dog Killing: रात के अंधेरे में हथियार से लैस हो निकले कुत्तों के कातिल, गोलियां बरसाकर 20 की ले ली जान

Telangana Dog Killing: तेलंगाना के महबूबनगर जिले के अद्दाकुला मंडल के पोन्नाकल गांव में 20 कुत्तों की हत्या हुई है। गुरुवार को जब पूरा गांव सो रहा था, तब 4 नकाबपोश गांव में घुसे और फायरिंग करने लगे।

तेलंगाना में 20 कुत्तों की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Telangana Dog Killing: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में कुत्तों की हत्या का बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दो नहीं बल्कि 20 कुत्तों की हत्या की गई है, वो भी गोलियों बरसाकर। गोलियां इतनी चली कि लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए।

4 नकाबपोशों ने की कुत्तों की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार महबूबनगर जिले के अद्दाकुला मंडल के पोन्नाकल गांव में इन कुत्तों की हत्या हुई है। गुरुवार को जब पूरा गांव सो रहा था, तब 4 नकाबपोश गांव में घुसे और फायरिंग करने लगे। कुतों के इन कातिलों ने गली-गली घूमकर कुत्तों को निशाना बनाया। एक के बाद एक कुत्तों को मारते रहे। इनकी फायरिंग से डरकर कुत्ते इधर उधर भागते रहे और ये मारते रहे।

End Of Feed