युवक को बना रहा था कुकर्म का शिकार, लिंग परिवर्तन कराने ले गया अस्पताल; आरोपी को पुलिस ने दबोचा
Muzaffarnagar News: युवक को 'लिंग परिवर्तन' सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित के पिता ने ये शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे को ओम प्रकाश एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया था, जो पिछले दो वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था।

सांकेतिक तस्वीर।
Crime in UP: मुजफ्फरनगर में 20 वर्षीय युवक को कथित रूप से बिना उसकी सहमति के लिंग परिवर्तन सर्जरी के वास्ते अस्पताल ले जाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पीड़ित के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, युवक को ओम प्रकाश द्वारा यहां एक निजी अस्पताल में लाया गया था, जो पिछले दो वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था।
लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिए ले गया अस्पताल
पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक महीने से अपने घर से लापता था। यह भी पता नहीं है कि अस्पताल नियमित रूप से लिंग परिवर्तन सर्जरी करता है या नहीं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह भी कहा था कि ओम प्रकाश करीब एक पखवाड़े पहले पीड़ित को अस्पताल लेकर आया था।
अपने साथ हुई घटना के बारे में फोन पर बताया
पीड़ित के पिता के मुताबिक, उनके बेटे ने हाल में अपनी मां को फोन कर कहा था कि वह एक निजी अस्पताल में है तथा उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में उन्हें सूचित किया। ओम प्रकाश और निजी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रजा फारूक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर लूटपाट, बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे 15 लाख; देखें CCTV Video

पूर्व विधायक के ATM का बनाया क्लोन, तीन महीने में 6.83 लाख किए गायब

खौफनाक! जिसे मारता उसे बना देता था मगरमच्छों का निवाला..., 50 हत्याओं का आरोपी 'डॉक्टर डेथ' चलाता था 'किडनी रैकेट'

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की रिमांड बुधवार को होगी खत्म, डायरी में क्या-क्या लिखा मिला? हुए कई खुलासे

सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को मिली डिफॉल्ट जमानत, अदालत ने लगाईं कई शर्तें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited