कोई भी बाहर या अंदर से नहीं आया...हिंदुस्तान में अधिकतर मुसलमान पहले हिंदू थे- गुलाम नबी आजाद का दावा

Ghulam Nabi Azad on Muslims: वोट के लिए धर्म के इस्तेमाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने आगे कहा- राजनीति में जो भी धर्म का आश्रय लेता है वह कमजोर होता है। राजनीति में धर्म को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। वोट हिंदू और मुस्लिम नामों पर आधारित नहीं होना चाहिए।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Ghulam Nabi Azad on Muslims: हिंदुस्तान के ज्यादातर मुसलमान हिंदू धर्म से परिवर्तित हुए हैं। इस बात की एक मिसाल कश्मीर घाटी में देखी जा सकती है। वहां अधिकतर कश्मीरी पंडितों ने इस्लाम धर्म अपनाया है। ये बातें डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कही हैं।

गुरुवार (17 अगस्त, 2023) को डोडा जिले में जन सभा के दौरान कांग्रेस छोड़ चुके जम्मू और कश्मीर के वरिष्ठ नेता ने बताया कि धर्म का इस्तेमाल सियासी लाभ लेने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। जो कोई भी राजनीति में धर्म की शरण लेता है, वह कमजोर है।

End Of Feed