उम्रकैद नहीं संजय रॉय को होगी फांसी? आरजी कर रेप मामले में मौत की सजा के लिए हाईकोर्ट जाएगी ममता सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए हाईकोर्ट जाएगी। आज ही संजय रॉय को महिला डॉक्टर रेप केस में उम्रकैद की सजा मिली है।
आरजी कर रेप मामले का दोषी संजय रॉय
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित आरजी कर रेप मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा को फांसी में बदलवाने के लिए ममता बनर्जी की सरकार हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। इसकी जानकारी खुद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए हाईकोर्ट जाएगी।
ये भी पढ़ें- महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
क्या बोली ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कर कहा- "आर.जी. कर जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में, मैं यह देखकर वास्तव में हैरान हूं कि आज न्यायालय के निर्णय में पाया गया है कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है! मुझे पूरा विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला है जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। निर्णय इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंच सकता है कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है?! हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं। हाल ही में, पिछले 3/4 महीनों में, हम ऐसे अपराधों में दोषियों के लिए मृत्युदंड/अधिकतम सजा सुनिश्चित करने में सक्षम रहे हैं। फिर, इस मामले में मृत्युदंड क्यों नहीं दिया गया? मुझे दृढ़ता से लगता है कि यह एक जघन्य अपराध है जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। हम अब उच्च न्यायालय में दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग करेंगे।
आज अदालत में क्या हुआ
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में शनिवार को दोषी करार दिये गए संजय रॉय को सियालदह की अदालत ने सोमवार को मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने हालांकि मृत्युदंड के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला ‘‘ दुर्लभ में से दुर्लभतम’’ अपराध की श्रेणी में नहीं आता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited