Social Media पर महिला बनकर पुरुषों को ठगने वाला हुआ अरेस्ट, ऐसे लगाता था चूना

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह जून में इंस्टाग्राम पर एक महिला के संपर्क में आया। आरोपी ने खुद को महिला बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसने उसे जन्मदिन का उपहार भेजा है।

Man Arrested for fraud

Fraud on Social Media: सोशल मीडिया पर महिला बनकर पुरुषों से दोस्ती करने और उन्हें ठगने के आरोप में घाना के 35 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़ितों से कहता था कि उसने उनके लिए उपहार भेजे हैं, इन्हें पाने के लिए उन्हें शिपमेंट शुल्क और सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के निवासी प्रिंस जॉय के रूप में हुई है।

इंस्टाग्राम के जरिए ठगी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह जून में इंस्टाग्राम पर एक महिला के संपर्क में आया। आरोपी ने खुद को महिला बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसने उसे जन्मदिन का उपहार भेजा है। अधिकारी ने कहा कि नौ जुलाई को पीड़ित को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसका पार्सल आ गया है और उसे इसकी डिलीवरी के लिए शिपमेंट शुल्क के रूप में 27,300 रुपये का भुगतान करना होगा।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed