होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

संगीतकार प्रीतम के यहां जिस शख्स ने की थी 40 लाख की चोरी, उसे मुंबई पुलिस ने पकड़ा

संगीतकार प्रीतम के ऑफिस में चोरी के केस में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी पैसे लेकर जम्मू कश्मीर चला गया था, जिसे सीसीटीवी की सहायता से पकड़ा गया है।

crime.crime.crime.

संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में चोरी करने वाला गिरफ्तार

संगीतकार और गायक प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में हुई चोरी के मामले में मालाड पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष बूटीराम सायल है। आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 37 लाख और एक लेफ्टॉप, मोबाइल बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- पिता के अंतिम संस्कार पर ऐसे भिड़े दो भाई कि शव के दो टुकड़े की होने लगी बात; बुलानी पड़ गई पुलिस

संगीतकार प्रीतम के ऑफिस में चोरी

पुलिस के अनुसार, संगीतकार गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित यूनिम्यूज रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक स्टूडियो चलाते हैं। शिकायत उनके मैनेजर 29 वर्षीय विनीत छेड़ा ने दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक फिल्म निर्माता के कार्यालय से एक व्यक्ति स्टूडियो आया और भुगतान के रूप में 40 लाख रुपये नकद दिए। छेड़ा ने नकदी की गिनती की और उसे एक ट्रॉली बैग में रख लिया। चोरी हुए बैग में कथित तौर पर 500 रुपये के 8,000 नोट थे।

End Of Feed