मध्य प्रदेश के खंडवा में शख्स ने VIDEO रिकॉर्ड कर की आत्महत्या; पत्नी और एक शख्स को बताया दोषी

Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। शख्स ने घटना को अंजाम देने से पहले एक 4 मिनट का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खंडवा जिले में 37 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित ने मरने से पहले एक वीडियो छोड़ा है जिसमें उसने अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने बताया कि बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत हो गई। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो उसके मोबाइल फोन में मिला है। लगभग चार मिनट लंबे वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे परेशान किया, जिसके कारण उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

व्यक्ति ने बार-बार कहा कि वह बहुत परेशान है।

पत्नी और आरोपी व्यक्ति को मिलनी चाहिए सजा

शख्स ने यह भी आरोप लगाया कि पुरुष आरोपी ने उसकी पत्नी से बलात्कार किया है। उसने कहा कि वह पिछले कई दिनों से परेशान था। पीड़ित ने कहा कि उसे न्याय मिलना चाहिए और उसकी पत्नी और उससे कथित तौर पर बलात्कार करने वाले व्यक्ति, दोनों को सजा मिलनी चाहिए। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था लेकिन उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने बताया कि वीडियो से सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed