उधार न चुकाना पड़े इसलिए कर दी दोस्त की हत्या, ऐसे आरोपी तक पहुंची दिल्ली पुलिस

दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी होटल से फरार हो गया था। हालांकि वो दिल्ली से बाहर नहीं जा पाया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने करोलबाग से उसे पकड़ लिया।

वसंत कुंज के होटल में हुई हत्या का आरोपी पकड़ा गया

मुख्य बातें
  • होटल के कमरा नंबर 307 में हुआ मर्डर
  • 50 हजार के लिए दोस्त बना दोस्त का कातिल
  • बाथरुम में मिली थी लाश, कार लेकर आरोपी हुआ था फरार

दोस्ती में दिए गए एक उधार ने एक शख्स की जान ले ली। उधारी की रकम चुकानी ना पड़ जाए, इसलिए दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। घटना दिल्ली के वसंत कुंज नार्थ थाना इलाके के एक होटल की है, जहां हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया।

होटल में मिली थी लाश

एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक कुशल पाल सिंह ने बताया कि चार जुलाई को कमरा नंबर 307, भारत स्टे होटल में एक व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना मिली थी। उसकी लाश बाथरुम के अंदर मिली। इस घटना को लेकर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को पता चला मृतक 4 जुलाई को लगभग डेढ़ बजे मनदीप सिंह के साथ कार में हाेटल आया था। लगभग 3 बजकर 20 मिनट पर मनदीप सिंह होटल से चला गया। बाद में होटल स्टाफ काे रुम से लाश मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

End Of Feed