बेटी माफ करना, मन तो करता है कि सबको मार दूं- पत्नी के अवैध संबंध से टूट गया शख्स, खा लिया जहर
Illicit Relationship: घटना राजस्थान के टोंक जिले की है। यहां एक पीरू खा नाम के एक शख्स के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पीरू खा की उम्र 50 साल है। उसकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसकी पत्नी और उसके ससुरालवालों के कारनामे लिखे हैं।
पत्नी के अवैध संबंध से परेशान हो शख्स ने कर ली खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो -Pixabay)
मुख्य बातें
- पीरू खा ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता है।
- ससुराल वाले उसकी सुनते नहीं है, उसकी पत्नी को ही सपोर्ट करते हैं।
- पीरू खा के फोन से वीडियो और ऑडियो भी मिल हैं, जिसमें सारे सबूत मौजूद हैं।
Illicit Relationship: एक शख्स जो खाड़ी देशों में नौकरी करता था, वापस आता तो उसकी पत्नी उससे काफी झगड़ा करती थी। उसे समझ नहीं आता कि झगड़े की वजह क्या है, जिसके बाद वो पिछले 4 सालों से खाड़ी देश छोड़ भारत में ही काम करने लगा, घर पर ही रहने लगा लेकिन झगड़े कम नहीं हुए। धीरे-धीरे उसे वो बात पता चली, जिसके कारण वो टूट गया और जहर खा लिया।
पांच बेटियों का पिता था मृतक
घटना राजस्थान के टोंक जिले की है। यहां एक पीरू खा नाम के एक शख्स के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पीरू खा की उम्र 50 साल है। उसकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसकी पत्नी और उसके ससुरालवालों के कारनामे लिखे हैं। पीरू खा पहले सऊदी अरब में काम करते थे, हालांकि पिछले 4 सालों से वो घर पर ही रहते थे। पीरू खा की पांच बेटियां हैं, पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने 10 साल पहले दूसरी शादी की थी।
मकान मालिक से साथ पत्नी का अवैध संबंध
पीरू खा ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता है। उसकी पत्नी का मकान मालिक के साथ ही अवैध संबंध है। ससुराल वाले उसकी सुनते नहीं है, उसकी पत्नी को ही सपोर्ट करते हैं। पीरू खा के फोन से वीडियो और ऑडियो भी मिल हैं, जिसमें वो अपनी बेटियों से माफी मांगते दिख रहे हैं।
'अल्लाह ने मुझे ताकतवर नहीं बनाया'
वीडियो में पीरू खा अपने बच्चों से माफी मांगते हुए कहते हैं कि बहुत परेशान हो चुका है, कोई रास्ता नहीं है, मन करता है सबको मार दूं, लेकिन क्या करूं अल्लाह ने मुझे ताकतवर नहीं बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited