दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की चाकू से की हत्या, श्रद्धा केस को देखने के बाद की थी आरोपी ने प्लानिंग
Man kills His Live-in Partner: दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी ने श्रद्धा हत्याकांड देखने के बाद लिव इन पार्टनर की हत्या की साजिश रची थी।
लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार हुआ।
- चापड़ खरीदकर लिव इन पार्टनर के गले और जबड़े पर किया हमला
- लिव इन पार्टनर की 16 वर्षीय बेटी को दी थी नींद की गोलियां
- लिव इन पार्टनर के टुकड़े टुकड़े करना चाहता था आरोपी मगर इसलिए हो गया नाकाम
Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में कल एक महिला की लाश घर में मिली थी। मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर इलाके का था। रेखा नाम की महिला के बारे में पता चला था कि उसके लिव-इन पार्टनर (Live-in relation) ने उसकी गला काट कर हत्या कर दी है। यही नहीं धारदार हथियार से महिला के जबड़े पर भी हमला किया गया था। पुलिस ने मामले में आरोपी लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पंजाब से की है।
2015 में आया था रेखा के संपर्क में
आरोपी का नाम मनप्रीत है जो पहले भी अपहरण और हत्या के मामले में शामिल रहा है। इस मामले में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी मनप्रीत के बारे में पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली में सेकंड हैंड कारों की खरीद फरोख्त का काम करता है। उसके पिता यूएस में बसे हुए हैं। उसकी शादी 2006 में हुई थी। पत्नी से उसके दो बेटे हैं। लेकिन साल 2015 में रेखा नाम की महिला के संपर्क में आया और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा।
बेटी को दी नींद की गोलियां
मनप्रीत ने इसके बाद गणेश नगर में एक मकान किराए पर ले लिया। जिसमें और रेखा के साथ लिव-इन में रहने लगा धीरे-धीरे उसे लगा कि वह अब इस रिश्ते में फंसा हुआ महसूस कर रहा है। इसलिए उसने रेखा को खत्म करने का प्लान बनाया। 1 दिसंबर की रात को उसने फ्लैट में पहुंचकर रेखा की 16 वर्षीय बेटी को को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला दिया। इसके बाद उसने रेखा की उस चापड़ से हत्या कर दी जो उसने कुछ समय पहले इसीलिए खरीदा था।
पुलिस को शक है कि आरोपी ने श्रद्धा हत्याकांड देखने के बाद इस प्लान का ताना-बाना बुना था। इसीलिए उसने चापड़ खरीदा था। उसकी प्लानिंग कुछ वैसी ही थी मगर घर में मौजूद 16 वर्षीय लड़की की वजह से उसने वारदात अंजाम देकर फरार होना ही बेहतर समझा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें
Gurugram: मुठभेड़ में लगी गोली, घायल STF इंस्पेक्टर की मौत; 4 अपराधियों को उतारा था मौत के घाट
बाल-बाल बचे बाहुबली नेता अनंत सिंह, मोकामा में गैंगवार, सोनू-मोनू गैंग ने किया हमला, 60-70 राउंड फायरिंग
सैफ पर हमला: दीवार फांदकर इमारत में घुसा था शहजाद, सो रहे थे दोनों सुरक्षा गार्ड, गलियारे में नहीं था सीसीटीवी
झारखंड के जंगल से 20 से अधिक आईईडी, जिलेटिन की छड़ें बरामद
प्रेमिका से चुपचाप रचाई शादी, फिर कर दी हत्या; इस हालत में मिली डेडबॉडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited