युवक को मारी गोली, ICU में भर्ती; महिला की चाकू घोंपकर हत्या

राजधानी दिल्ली के एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को LNJP अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Crime (1)

फाइल फोटो

दिल्ली: दिल्ली के वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान मुकेश (38 वर्ष, पुत्र कुलदीप सहनी) के रूप में हुई है। घटना के बाद उसके भाई विपिन कुमार ने उसे तुरंत दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण LNJP अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, ICU में उसका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। शिकायतकर्ता विपिन कुमार ने बताया कि दो लड़कों ने उनके भाई के सिर में पीछे से गोली मारी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सब्जी मंडी रेलवे पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गोकलपुरी में महिला की चाकू घोंपकर हत्या

उधर, उत्तरपूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में सोमवार को 27 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, गोकलपुरी थाने में सुबह नौ बजकर आठ मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें जोहरीपुर पुलिया के पास एक महिला के सड़क पर पड़े होने की सूचना दी गयी। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां सड़क पर खून के धब्बे मिले। महिला को पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि पीड़िता के पेट में चाकू से वार किया गया था। मेडिकल टीम की तमाम कोशिशों के बावजूद आपातकालीन वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। अपराध और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited