बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बड़ी वारदात, पत्नी से अफेयर के शक में पति ने शख्स का गला काटा

आरोपी रमेश को रामकृष्ण पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था। इसी से गुस्से आकर उसने रामकृष्ण की सरेआम हत्या कर दी।

police bengaluru

बेंगलुरू एयरपोर्ट पर हत्या (File photo)

Bengaluru Crime: बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी वारदात ने दहशत फैला दी। आरोपी रमेश ने एयरपोर्ट पर काम करने वाले रामकृष्ण (45) नामक शख्स की अपनी पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में गले पर चाकू से वार करके हत्या कर दी। रमेश बस से एयरपोर्ट पहु्ंचा और रामकृष्ण के साथ उसका झगड़ा हुआ। वह अपने साथ बड़ा चाकू भी लाया था और इसी से उसने रामकृष्ण का गला रेत दिया। इस घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत रमेश को गिरफ्तार कर लिया।

झगड़े के बाद चाकू से वार करके हत्यारामकृष्ण हवाई अड्डे पर ट्रॉली खींचने का काम करता था। रमेश बीएमटीसी बस में हवाई अड्डे पर पहुंचा और रामकृष्ण के साथ उसका झगड़ा हुआ। फिर उसने चाकू निकाला और रामकृष्ण पर वार कर दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रामकृष्ण की मौत हो गई। पूर्वोत्तर बेंगलुरु पुलिस प्रभाग हवाईअड्डा पुलिस ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का दौरा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी से अवैध संबंध का शक

पुलिस सूत्रों से पता चला कि रमेश को रामकृष्ण पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का संदेह था। रमेश को पता चला कि रामकृष्ण हवाई अड्डे पर काम कर रहा है। गुस्से में आकर वह हवाईअड्डे पर पहुंचा और रामकृष्ण पर हमला कर दिया और छुरी से उसकी गर्दन काट दी। बेंगलुरु शहर के उत्तर पूर्व डिवीजन के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हत्या के आरोपी रमेश ने कॉलेज बैग के अंदर छुरी रखी थी और बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) बस से हवाई अड्डे तक आया था। चूंकि वह बस में यात्रा कर रहा था, इसलिए बैग स्कैन नहीं किया गया। डीसीपी ने कहा कि यह घटना टर्मिनल 1 (लेन 1) के आगमन पार्किंग क्षेत्र में एक शौचालय के पास हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited