वांछित गैंगस्टर है सलमान के घर फायरिंग करने वाला कालू, 5 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज
Salman Khan House Firing Case: भिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर फायरिंग की घटना के थोड़े समय बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली। अनमोल ने कहा कि यह केवल 'ट्रेलर' है।
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग।
- सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो शूटरों ने रविवार तड़के चलाई गोली
- इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और हरियाणा पुलिस की टीमें जांच में जुटी गई हैं
- पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने के बाद दोनों शूटर मुंबई में ट्रेन पकड़कर भागे
Salman Khan House Firing Case: अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार तड़के फायरिंग करने वाले संदिग्ध हमलावरों में एक वांछित अपराधी है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस को उसकी तलाश है। इस गैंगस्टर का नाम विशाल राहुल है जो कि गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है। विशाल फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा है। अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर फायरिंग की घटना के थोड़े समय बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली। अनमोल ने कहा कि यह केवल 'ट्रेलर' है। लॉरेंस अभी जेल में बंद है।
एजेंसियों को मिले अहम सुराग
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आई हैं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में। इस तस्वीर के आधार पर दोनों तलाश की जा रही है। दोनों शूटर्स को लेकर जांच एजेंसियों के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। फायरिंग में जिस गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू का नाम सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि उसी विशाल उर्फ कालू ने गत मार्च महीने में रोहतक में गुरुग्राम के रहने वाले एक स्क्रैप डीलर की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से वह फरार है।
यह भी पढ़ें- सलमान खान घर फायरिंग मामला, दो शूटरों ने चलाई गोली
फायरिंग करने के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे
चर्चा यह भी है कि फायरिंग की इस घटना के बाद सलमान खान गैलेक्सी स्थित अपना घर छोड़कर रहने के लिए कहीं और जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सलमान के घर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट की बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी। 5 बजकर 13 मिनट पर वह सांताक्रुज स्टेशन पहुंचे। सांताक्रुज स्टेशन से वह दोनों पूर्व में वाकोला की तरफ बाहर निकले, और वहां से ऑटो पकड़ी। सांताक्रुज स्टेशन और फिर वहां से बाहर आकर ऑटो पकड़ने की सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगी और आगे की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि
कौन है विशाल उर्फ कालू
गुरुग्राम का यह गैंगस्टर 10वीं तक पढ़ा है। इस पर कई हत्या और लूट की घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। दिल्ली और गुरुग्राम में इसके ऊपर पांच से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम सोमवार को तलाशी लेने के लिए विशाल के घर गई। अभिनेता के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाज दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की कई टीमें जांच में जुट गई हैं। शूटर का कनेक्शन हरियाणा निकलने के बाद राज्य की पुलिस भी जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बोले-कुछ भी खाइये लेकिन
हमलावरों ने चार गोलियां चलाईं
मुंबई पुलिस का कहना है कि उसने अभिनेता के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है और ऐसा संदेह है कि हमलावरों ने इसका इस्तेमाल किया। बांद्रा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत ‘अज्ञात व्यक्ति’के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए। इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited