वांछित गैंगस्टर है सलमान के घर फायरिंग करने वाला कालू, 5 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज

Salman Khan House Firing Case: भिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर फायरिंग की घटना के थोड़े समय बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली। अनमोल ने कहा कि यह केवल 'ट्रेलर' है।

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग।

मुख्य बातें
  • सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो शूटरों ने रविवार तड़के चलाई गोली
  • इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और हरियाणा पुलिस की टीमें जांच में जुटी गई हैं
  • पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने के बाद दोनों शूटर मुंबई में ट्रेन पकड़कर भागे

Salman Khan House Firing Case: अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार तड़के फायरिंग करने वाले संदिग्ध हमलावरों में एक वांछित अपराधी है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस को उसकी तलाश है। इस गैंगस्टर का नाम विशाल राहुल है जो कि गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है। विशाल फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा है। अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर फायरिंग की घटना के थोड़े समय बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली। अनमोल ने कहा कि यह केवल 'ट्रेलर' है। लॉरेंस अभी जेल में बंद है।

एजेंसियों को मिले अहम सुराग

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आई हैं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में। इस तस्वीर के आधार पर दोनों तलाश की जा रही है। दोनों शूटर्स को लेकर जांच एजेंसियों के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। फायरिंग में जिस गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू का नाम सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि उसी विशाल उर्फ कालू ने गत मार्च महीने में रोहतक में गुरुग्राम के रहने वाले एक स्क्रैप डीलर की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से वह फरार है।

End Of Feed