Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
Manipur Violence: जातीय हिंसा से झुलस रहे मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार को हमलावरों ने बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। काकचिंग पुलिस के अनुसार दोनों मजदूर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी।

मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासियों की गोली मारकर हत्या
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जातीय हिंसा से झुलस रहे मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार को हमलावरों ने बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह वारदात शाम करीब 5 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केइराक में पंचायत कार्यालय के पास हुई। मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के 18 वर्षीय सुनालाल कुमार और 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में की गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों निर्माण श्रमिक थे और मैतेयी के प्रभुत्व वाले काकचिंग में किराये के मकान में रहते थे। काकचिंग पुलिस के अनुसार दोनों मजदूर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पहले मई में इंफाल पश्चिम जिले में झारखंड के 3 मजदूरों को घर से बाहर खींचकर हमलावरों ने गोलियां मारी थीं। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
कुकी और मैतेई समुदाय के कारण राज्य में जारी है हिंसा
बता दें, मणिपुर में पिछले साल 3 मई को तब हिंसा भड़क गई थी जब कुकी समुदाय की ओर से आदिवासी एकता मार्च निकाला जा रहा था। ये मार्च चुरचांदपुर के तोरबंग इलाके से निकल रहा था। ये मार्च मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। तब से प्रदेश में हिंसा जारी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

बदल गया रूप-रंग, नए सांचे में कलेवर, 103 रेलवे स्टेशनों का PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, देखें-तस्वीरें

भारत की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तान उच्चायोग के एक और कर्मचारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने पर सुरक्षाबलों को PM ने दी बधाई, बोले-लोगों को शांतिपूर्ण जीवन देना हमारी प्रतिबद्धता

एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राघव चड्ढा, कहा- भारत अब आतंक को बर्दाश्त नहीं करता

'बिहार में महागठबंधन जीता तो हर महिला को मिलेंगे 2500 रुपये महीने', कांग्रेस ने चल दिया चुनावी दांव, देखते रह गए तेजस्वी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited